

कांकेर के बाईपास अन्नपूर्ण पारा मोक्लामांझी में उड़ रही धूल व बदहाल सड़क को लेकर प्रशासन को जगाने के लिए आज 10ः30 बजे सुभाषवार्ड व अन्नपूर्णापारा के वार्डवासियों द्वारा उग्र आंदोलन कर जाम किया जाना है जिसमें क्षेत्रवासियों से अपील है कि बड़ी से बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
ध्यान रहे कि यह चक्का जाम किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा नहीं किया जा रहा है, जनता के हक व अधिकार की लड़ाई के लिए अपनी आवाज बुलन्द कि जा रही है। आप सभी से अपील है कि आप इस आंदोलन में अपना योगदान दें।
कांकेर मिनी बाईपास रोड पर चलना दुभर हो गया है, और उसकी हालत बत से बतर हो गई है,जिसमें चलना मुश्किल हो गया है लोगों को इस उड़ती धूल से बहुत परेशानी हो रही है, सड़क के कई जगहों पर इतने गढढ़े हो गई है किं अब लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है, शुरुआती बारिश में ही सड़क के उखड़ जाने से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहा है। 5 से 6 माह पूर्व पहले सड़क का निर्माण किया गया था जो बारीश के साथ ही बह गये और सड़क पर फिर से बड़े-बड़े गढ़ढ़े नजर आ रहे है। यहां रोजाना सैकड़ो कि संख्या में वाहन सड़क पर दौड़ते है, लेकिन बारिश ने सड़क के कमजोर पहलू को सामने ला कर रख दिया है स्थानीय लोगो को डर है कि ऐसी सड़क पर कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।
