बस्तर संभाग

डॉ. खूबचंद बघेल ‘कृषक रत्न पुरस्कार‘ हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन अमांत्रित...

कांकेर/बस्तर मित्र

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए जिले के कृषकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन अमांत्रित किया गया है। आवेदन पत्र उपसंचालक कृषि कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में भर कर जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा, डॉ. खुबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार में चयनित कृषक को 2 लाख रुपये एवं प्रशस्थि पत्र से सम्मानित किया जायेगा केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित हो के लिए पात्र होंगें जो विगत 10 वर्षो से कृषि कार्य छत्तीसगढ़ में कर रहे हो, छततीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो तथा कुल वार्षिक आमदानी में से न्यूनतम 75प्रतिशत आय कृषि से हो एवं तकाबी, सिचाई, शुल्क, सहकारी बैंकों को कालातीत ऋण न हो।

कृषक का चयन एवं उत्पादकता वृध्दि हेतु नवीन कृषि तकनीकिय अपनाने का स्तर तथा उन्नत कृषि तकनीकिय के प्रचार प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रयास, विगत 3 वर्षाे में विभिन्न फसलो की उत्पादकता का स्तर तथा कृषि एवं सहयोगी क्षेत्रों में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय एवं 9 नवेषी कार्य के आधार पर किया जायेगा। कृषि क्षेत्र में सर्वोतम् कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जायेगा।

ऐसा कृषक जो खेती में नवीन तकनिकीय को अपनाता हो, जिसकी फसल सघंता अच्छी हो, समंवित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधिकरण अपनाता हो,कृषि नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्टतम उपयोग करता हो तथा कृषि विपणन में जिसका योगदान हो,यह पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित तत्थों का सत्यापन विकासखण्ड स्तरिय समिति द्वारा किया जायेगा कृषकों का चयन जिला स्तरिय छान-बीन समिति एवं राज्य स्तरिय जूरी के द्वारा किया जावेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top