

छत्तीसगढ़ में पहला मामला कोरोना काल में हुई मौत पर मिली केंद्र से वित्तीय सहायता, पाटन निवासी धर्मेश साहू 102 महतारी एंबुलेंस में एमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत थे 27 जून 2021 को घर वापसी के दौरान किसी आघात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
कोरोना योद्धा के लिए पीमजीकेवाय योजना के तहत उन्हे अनुदान राशि दिलाने का प्रयास किया गया दुर्ग कलेक्टर की स्वीकृति के बाद एनएचएम छत्तीसगढ़ से केंद्र को वित्तीय राशि स्वर्गीय श्री साहू के परिजनो की दिए जाने का अनुरोध किया गया।

एनएचएम मिशन डॉयरेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मृत कोरोना योद्धा की पत्नी रेणु को 50 लाख रु की राशि संबंधी जानकारी प्रदान की उन्होने मृतक की पत्नी रेणु को पासबुक दिया जिसमे केंद्र से मिले 50 लाख का उल्लेख था।इस मौके पर डॉ जावेद कुरैशी हेड प्लानिंग एनएचएम छत्तीसगढ़, 102 महतारी एक्सप्रेस के राज्य प्रमुख राम कृष्णा वर्मा और शिबू कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।