बस्तर संभाग

स्थाई वन समिति जनपद पंचायत की हुई बैठक,कार्यों की स्वीकृति को लेकर की गई चर्चा...

दुर्गूकोंदल/बस्तर मित्र

वन परिक्षेत्र कार्यालय दुर्गूकोंदल में वन सभापति देवलाल नरेटी की अध्यक्षता में स्थाई वन समिति जनपद पंचायत की बैठक हुई। इसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गूकोंदल देवलाल दुग्गा द्वारा वन क्षेत्र अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं आगामी स्वीकृत कार्यों के संबंध में तथा छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों पर चर्चा की गई। क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदुल नाला झरना स्थल, पल्लामारी, खंडी घाट एवं सोनादई देवी स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विभाग द्वारा योजना क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में वन सभापति देवलाल नरेटी द्वारा समस्त वन कर्मचारी एवं अधिकारी को अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक करने कहा। बैठक में स्थाई वन समिति के सदस्य राधा जैन, रूपोतिन आंचला,मनीषा मंडावी, संतो दुग्गा, अशोक जैन आदि उपस्थित थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top