

शिक्षकों कि कमी को देखते हुए विकासखण्ड कांकेर के एकल शिक्षकीय विद्यालयों में गांव के ही बेरोजगारों को प्राथमिक शाला के अतिथि शिक्षक के रुप में 8000 रुपये एकमुश्त मानदेय देकर रखने का निर्णय लिया है। बहुत से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए, अतिथि शिक्षको कि नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर भुवन जैन ने बताया कि दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कोमलपुर, मर्रापी, मुरडोंगरी, पुसाझर एवं प्राथमिक शाला कोलियारी में सत्र 2021-22 के लिये अतिथि शिक्षक पद हेतु स्थानीय 12वीं उर्त्तीण इच्छुक उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर के 4 बजे तक संबंधित विद्यालयों में आवेदन पत्र जमा कराना होगा।