बस्तर संभाग

‘अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सक्षम बिटिया अभियान‘ अंतर्गत पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी में दिनांक 08.10.2021 को सक्षम बिटिया अभियान अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को सक्षम बनाने व उनमें सहयोग, सहानुभूति, कलात्मक, रचनात्मक विकास के साथ-साथ अन्य विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोक कला, लोक नृत्य, लोक संगीत माताओं के द्वारा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, महिलाओं द्वारा अपनी बिटिया को कंधे में रखकर दौड़ प्रतियोगिता की गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु समूह में जोड़ कर गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, मेहंदी, पार्लर हेतु प्रेरित किया गया। चित्रकारी एवं अन्य गतिविधियों के द्वारा बेटियों को सक्षम होने का गुण सिखाए गया। लोक संगीत में भाग लेने वाले माताओं का नाम श्रीमती निर्मला गुरुवर, अघन्तीन भंडारी, एवं साथी जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर लोकगीत प्रस्तुत किया गया‌।

प्राथमिक शाला के बालिकाओं के द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। माध्यमिक शाला के बालिकाओं के द्वारा गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, मेंहदी, पार्लर की प्रस्तुति की गई। पिरामल फाउंडेशन के फेलो शिवम मिश्रा द्वारा वहां एकत्रित समुदाय को सम्बोन्धित करते हुए पालकों से अपनी बेटियों को स्वतंत्रता देने का आग्रह किया व उनके समग्र विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर रामचरण कोर्राम जनपद अध्यक्ष, गोविंद दर्रो सरपंच ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी, राजेंद्र पटेल उपसरपंच, सेत कुमार जैन अध्यक्ष शाला विकास समिति, श्री ईश्वर कावड़े जनपद सदस्य, शिवम मिश्रा नीति आयोग फेलो, श्री रेहाना तबस्सुम मैम यूनिसेफ, पंचगण, कमलेश साहू संकुल समन्वयक कंकालीनपारा, शिक्षक स्टॉप इंदु रानी साहू, नमिता चंद्रा, संतोषी प्रयाग, रीना ध्रुव, पूनम नेताम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम वासी, पंच, पालकगण, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी के बच्चे उपस्थित रहे। मंच संचालन मोना रजक शिक्षक माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सुश्री रंजनलता श्रीवास्तव प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी संकुल केन्द्र कंकालीनपारा द्वारा व्यक्त किया गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top