बस्तर संभाग

यातायात पुलिस कांकेर ने की तेज रफ़्तार में चल रहे रॉयल ट्रेवल बस पर स्पीड लिमिट की कार्यवाही...

कांकेर/बस्तर मित्र

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन बघेल तथा अनुवभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज दिनांक 09.10.2021 नवरात्रि पर्व के मद्देनजर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा नथिया नवागांव नेशनल हाईवे 30 पास चेक पोस्ट लगाकर समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान रॉयल ट्रैवल्स सीजी 04 एम जेड 7635 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से बस चलाया जा रहा था जिस पर लगाम कसने हेतु स्पीड लिमिट की कार्यवाही कर चालक के ड्राइवर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही यातायात पुलिस कांकेर द्वारा की गई।

इस दौरान चेकिंग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 31 छोटे बड़े वाहन चालक एवं स्वामियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित चलानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 6800/- रुपये जुर्माना भरवाया गया, यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर आमजन को समझाइश एवं चलानी कार्रवाई जारी है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top