बस्तर संभाग

नगर पंचायत बस्तर से निकली रायपुर राजभवन तक कि पदयात्रा...

कांकेर/बस्तर मित्र

नगर पंचायत बस्तर के समस्त ग्रामीण जन नगर पंचायत को हटाने की मांग को लेकर नगर पंचायत बस्तर से निकल कर के रायपुर राजभवन तक पदयात्रा करने की योजना तय की गई है एवं दिनांक 03.10.2021 को पैदल मार्च प्रारंभ हो चुकी है और भानपुरी मे पहुंच कर जोबा में रात्रि विश्राम है सुबह कोंडागांव पहुंचेगा यह आंदोलन सिर्फ बस्तर की नहीं बल्कि पूरे बस्तर संभाग के नगर पंचायत को हटाने की लड़ाई है।

हमें कोंडागांव जिले के सभी आदिवासी समाज को आंदोलनकारी पद यात्रियों का समर्थन कर सहयोग करना है क्योंकि यह हमारा संवैधानिक अधिकार की लड़ाई है हम सब की लड़ाई है। सर्व आदिवासी समाज जिला ईर्काइ युवा प्रभाग सामान्य प्रभाव के तत्वधान में आपातकालीन गूगल मीट कर सभी के सुझाव से यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 4.10.2021 को नगर पंचायत बस्तर को हटाकर कर ग्राम पंचायत बनाने हेतू पदयात्रा कोंडागांव जिला प्रवेश कर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में उपस्थित होकर समय अनुसार समर्थन कर पद यात्रियों के साथ पैदल चलने का निर्णय लिया गया था जो निम्नानुसार है।

कोंडागांव ब्लॉक के सभी सदस्य बनिया गांव में सुबह 8ः00 बजे एकत्रित होकर के स्वागत उपरांत पद यात्रियों के साथ सम्मिलित होकर पदयात्रा को आगे बढ़ाएंगे एवं फरसगांव ब्लॉक के सभी सगा जन समय 11ः00 बजे जुनवानी में उपस्थित होकर समर्थन के साथ पदयात्रा में सम्मिलित होंगे व फरसगांव में पद यात्रियों के लिए 1ः00 बजे सर्व आदिवासी समाज के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है तथा समय 2ः00 बजे केशकल ब्लॉक एवं बड़े राजपुर ब्लॉक के सभी सगा जन बहीगांव में उपस्थित होकर पद यात्रियों का स्वागत करते हुए पद यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को कोंडागांव जिले के अंतिम छोर तक ले जाकर कांकेर जिला हेतु प्रवेश कर आएंगे इस तरह से कल कि रूप रेखा तय कि गई हैं। आओ हम सब मिलकर आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार की लड़ाई में सहभागी बनकर अधिकारों की लड़ाई लड़े।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top