बस्तर संभाग

जिला कांकेर मे स्थित 05 स्कूली बसों की नरहरदेव मैदान मे सघन चेकिंग...

कांकेर/बस्तर मित्र

जिला परिवहन विभाग कांकेर एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा स्कूली बसों की चेकिंग की गई, इस दौरान बस का बीमा, फिटनेस, पोलुशन, परमिट, हेड लाइट, हॉर्न, इंटिगेटर, ड्राइवर लाइसेंस, फस्ट ऐड बॉक्स, स्पीड गवर्नर एस.एल.डी. खिड़की की पारदर्शिता, आगे पीछे दाये बाये स्कूल का नाम, सीट मे स्कूल बेग रखने का स्थान, अग्नि शमक यन्त्र, संस्था का नाम, पंजीकरण दिनांक, कर प्रमाण पत्र, 05 वर्ष तक भारी वाहन चलाने का अनुभव, बस के दरवाजे का लॉक सिस्टम आदि को चेक किया गया।

जिले के अन्य स्कूल बस कोविड समय से ख़राब होने पर सभी को 02 माह बाद पुनः चेक किया जाना हैँ, स्कूल बस मे खामिया पाने की अंदेशा पर एवं स्कूल बच्चों की सुरक्षा हेतु उक्त अभियान चलाया गया हैँ, उक्त चेकिंग मे जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया एवं परिवहन टीम तथा यातायात कल के निरीक्षक रोशन कौशिक स.उ. नि. केजू राम रावत अन्य बल मौजूद रहे ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top