बस्तर संभाग

हफ्ते भर से लापता युवती का पहाड़ी पर मिला कंकाल...

कांकेर/बस्तर मित्र

नरहरपुर के बनसागर की सप्ताह भर से लापता युवती का आधा अधूरा कंकाल गांव के निकट ही पहाड़ी के एक गुफा में पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि युवती पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। जिससे उसकी मौत हो गई। जानवर तेंदुआ है या ओर कोई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। नरहरपुर पुलिस मामले में कंकाल के अंश को जांच के लिए लैब भेजी है।

बनसागर निवासी युवर्ती इश्वरी सलाम 33 वर्ष पिता चमरूराम 1 अक्टूबर को लकड़ी बिनने खेत की ओर गई थी। जो शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी खोज बिन शुरू की गई। खेत व पहाड़ी के आसपास भी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली। 7 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि पहाड़ी की ओर से तेज दुर्गंध आ रही है। जिस पर ग्रामीण परिवार के लोग पहाड़ी में उसकी खोजबीन शुरू किए। जहां एक गुफा में उसका कंकाल मिला।

कपड़ों से युवती की पहचान की गई है। नरहरपुर थाना प्रभारी एमएल पटेल ने कहा कि युवती के कपड़े पत्थरों में पड़े हुए थे। आधा अधूरा कंकाल एक गुफा में था। उसमें कई जगह जंगली जानवर के पंजे के निशान दिख रहे हैं। जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। मामले में मर्ग कायम कर इसकी जांच की जा रही है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top