बस्तर संभाग

नवरात्र के साथ ही शहर में गरबा दौर भी शुरू....

कांकेर/बस्तर मित्र

नवरात्र के साथ ही कांकेर शहर में गरबा दौर भी शुरू हो गया है। शहर में पिछले तीन चार वर्षों से गरबा का क्रेज तेजी से बढ़ा है। और पिछले साल कोरोना की वजह से गरबा नाइट का आयोजन बंद रहा ।लेकिन इस वर्ष फिर से शुरू हो गया गरबा नाइट का कार्यक्रम,इस बार पुराना कम्युनिटी हाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लोग बड़ी संख्या में गरबा नाइट का आयोजन देखने भी पहुँच रहे है ।

लोग गरबा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे है, साथ ही हर दिन अलग-अलग थीम के हिसाब से ड्रेस का चयन किया गया है। वही पुराना कम्यूनिटी हॉल में गरबा नाइट्स की ओर से आयोजित गरबा के आयोजकों ने बताया कि पुराना कम्युनिटी हाल में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

कांकेर शहर के पुराना कम्युनिट हॉल में कोरोना वरियर्स की थीम पर लोगों ने डॉक्टर समेत पुलिस व नर्स आदि का श्रृंगार कर किया गरबा, पुराना कम्युनिटी हॉल में गरबा नाइट्स की ओर से आयोजित गरबा में तीसरे दिन कोरोना वरियर्स के थीम पर युवक- युवतियों ने डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस,नर्स,आदि का श्रृंगार कर गरबा किया। जहां पर मुख्यातिथि सरोज ठाकुर नगरपालिका अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर यू एस बंदे रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top