

नवरात्र के साथ ही शहर में गरबा दौर भी शुरू हो गया है। शहर में पिछले तीन चार वर्षों से गरबा का क्रेज तेजी से बढ़ा है। और पिछले साल कोरोना की वजह से गरबा नाइट का आयोजन बंद रहा । लेकिन इस वर्ष फिर से शुरू हो गया है और लोग गरबा में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे है। साथ ही हर दिन अलग-अलग थीम के हिसाब से ड्रेस का चयन किया गया है।
कांकेर सिटी सेंटर मॉल के हॉटल आनंदम में भी नवरात्रि के अवसर पर रास गरबा का आयोजन दिनांक 07/10/2021 से 14/10/2021 तक रखा गया है। जिसमें शहरवासी बड़ी संख्या में रास गरबा का आनन्द ले रहे है। इस अवसर पर दिनांक 10/10/2021 दिन रविवार को अ.ज.ज.आयोग के सदस्य नितिन पोटाई और सुशील पोटाई भी सादर आमंत्रित थे।
कांकेर सिटी सेंटर मॉल के हॉटल आनंदम में रास गरबा का आयोजन सुनहरे कदम, सखी संगिनी सिटी वूमेन्स क्लब,लिनेस क्लब, बाल सखा सेवा संस्थान, शिव मंदिर समिति, श्री सत्य सांई सेवा संगठन, सरस्वाती कला मंच, उड़ान, कांकेर फ्रेन्ड क्लब आदि आयोजन समितियों द्वारा रखा गया है।