बस्तर संभाग

कोदागांव में नवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन.....

कांकेर/बस्तर मित्र

नवरात्रि का धूम अभी सभी जगह देखने को मिल रहा है,पिछले साल कोरोना के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद रहे, लेकिन इस बार सभी जगहों पर नवरात्र कि रौनक देखने मिल रही है, कहीं रास गरबा, तो कहीं मानसगान का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान कांकेर जिला के कोदागांव में नवरात्रि के अवसर पर राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक रखा गया है। मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अक्टूबर दिन रविवार को किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन पोटाई सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग छ ग शासन रायपुर और अयोजक समिति श्री श्री नवदुर्गोत्सव समिति एवं सरस्वती कला मंच एवं कोदागांव के ग्रामवासी उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top