बस्तर संभाग

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग...

कांकेर/बस्तर मित्र

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के सुपुत्र द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर अपनी गाड़ी चला दी गई थी जो देशभर में सुर्खियों में है। इसके विरोध में कांकेर जिला कांग्रेस कार्यकर्तओं ने मौनव्रत कर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्तओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद उनके खिलाफ अब तक निर्णायक कार्यवाही नहीं होने व मंत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है अब तक देश के प्रधानमंत्री मौन है, जिसके संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिन सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक देश भर में मौनव्रत करने के निर्णय लिया गया है ।

जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज, बीएसएनएल आफिस के सामने, घड़ी चौक के पास कांकेर में प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक मौनव्रत रखकर धरना देकर हम समस्त कांग्रेसजन आपसे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top