

भारत सरकार ने बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी योजनाओं को लागू किया है जिसके तहत ‘‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ‘‘ एक उल्लेखनीय योजना है। विश्व बालिका दिवस सबसे पहले 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया और उस समय उसका थीम था ‘‘बाल विवाह को समाप्त करना‘‘ विश्व बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2021 को कांकेर जिला कलेक्टर चन्दन कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जेएल उइके, एसडीएम कांकेर डॉ कल्पना ध्रुव एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। जागरूकता रथ सभी विकासखण्डों में जाकर बालिकाओं के संरक्षण के संबंध में प्रचार प्रसार करेगा।