

इस बार नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है, इसी के साथ ही गरबा का क्रेज भी काफी धूम मचा रहा है। जिसमें हर दिन अलग-अलग थीम पर लोग अपनी प्रस्तुति दे रहे है, दिनांक 11.10.21 दिन सोमवार को स्कर्ट और टॉप, फॉर्मल पैंट शर्ट थीम रखा गया था जिसमें लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया, तथा रास गरबा कार्यक्रम में पधारे अतिथि सियो पोटाई अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर एवं प्रदेश अध्यक्ष भ .जा. पा. महिला मोर्चा शालिनी राजपूत का स्वागत एवं अभिनंदन सखी संगिनी सिटी वूमेंस क्लब कांकेर द्वारा किया गया जिसमें सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
रास गरबा में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागीयों को प्रायोजक समिति की ओर से भेंट भी दिया गया जिसमें आज के विजेता ‘प्रायोजक जीतू मोबाइल्स‘ प्रिया केशवानी डीवा ऑफ द डे, कृति केवलरामनी ‘पावरफुल परफॉर्मर ऑफ द डे‘ प्रायोजक सुमित वॉच एंड चश्मा केंद्र, मेघा अमन खटवानी ‘‘स्टाइलिश लेडी ऑफ द डे‘‘ नेहा सिंह ‘‘इमर्जिंग स्टार ऑफ द डे‘‘ प्रायोजक 7/11, होटल लेक व्यू‘, युक्ति साहू ‘‘क्यूटेस्ट स्टार ऑफ था द डे ‘‘प्रायोजक सुनहरे कदम कांकेर, श्रेया भारती ‘‘मोस्ट डिसिप्लिन्ड पर्सन‘‘ डॉ.श्रुति कौशिक ‘बेस्ट ड्रेसिंग सैंस‘ अंकित खटवानी ‘‘हैंडसम हंक ऑफ द डे ‘‘प्रायोजक सोनी पैथोलॉजी लैब कांकेर‘‘ वंशिका मोटवानी ‘‘स्टार ऑफ द डे‘‘ आदि थे। प्रसादी सुनील भाषवानी एवं राहुल असरानी कांकेर की ओर से माता के श्री चरणों से भक्तों को वितरित की गई।
दिनांक 12.10.2021 की थीम है ट्विनिंग प्रतिभागियों के जुड़वा जैसे वेशभूषा एवं मेकअप करना है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भा.जा.पा. राजीव लोचन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. कांकेर हलधर साहू, पूर्व जिला महामंत्री भा ज पा कांकेर अशोक वलेचा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद कांकेर रमशिला साहू, यातायात प्रभारी कांकेर रोशन कौशिक आदि उपस्थित थे।