

कुछ दिन पहले ही आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सपेनहुर के जंगल मे हुआ था पुलिस और नक्सलीयों के बीच भुठभेड़ जिसमें पुलिस कि जवाबी हमले को देख नक्सली भाग खड़े हुये थे और भुठभेड़ घटना स्थल से काफी मात्रा में आईईंडी और नक्सल सामग्री बरामद किया गया था, 20 मिनट तक पुलिस और नक्सलीयों के बीच चली थी मुठभेड़।
आये दिन नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, कांकेर जिला अन्तर्गत अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कढ़ई खोदरा और चर्रे मर्रे मार्ग के बीच टिफिन बम मिला। सर्चिंग पर निकली बीएसएफ की 17वीं बटालियन के जवानों ने बम को बरामद करने के बाद मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। जवानों को डेटोनेटर और 70 मीटर तार भी मिले थे। बम मिलने की पुष्टि अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिधर्त ने की है।