

दुर्गा पंडालों में अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने सरोना बिजली विभाग की टीम गांव-गांव भ्रमण कर रही थी। दुधावा क्षेत्र के तीन गांवों में दुर्गा पंडालों में अवैध कनेक्शन मिले तो टीम ने कार्रवाई की। चौथे गांव में टीम पहुंची तो दुर्गा समिति द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम की बुरी तरह पिटाई कर दी। बिजली विभाग द्वारा दुधावा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्रायः समितियों द्वारा अस्थाई कनेक्शन नहीं लेते अवैध रूप से कनेक्शन खींचा गया था। सरोना बिजली आफिस से अवैध कनेक्शन की सूचना मिल ने पर 7 लोगों की टीम दुधावा क्षेत्र के ग्राम मावलीपारा पहुंची। पंडाल का कनेक्शन काट दिया गया। एक औऱ गांव में बिजली काटने के बाद टीम सांईमुंडा पहुंची। साईंमुंडा में दुर्गा समिति द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा था।
टीम ने जांच की तो पाया दुर्गा पंडाल के अलावा जहां कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी वहां भी अवैध रूप से कनेक्शन लिया गया था। टीम ने यहां भी कनेक्शन काटते एम्पलीफायर जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने टीम में शामिल जूनियर इंजिनियर रमेश सिदार तथा एक अन्य कर्मचारी को बुरी तरह पीट दिया। दुधावा चौकी प्रभारी अजय साहू ने बताया बिजली विभाग के जेई की शिकायत मिली है। जिन दो कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।