

कांकेर सांसद मोहन मंडावी की रही गरिमय उपस्थिति लोक कला मंच के साज के साथ महादेव हिरवानी धरोहर के प्रमुख गीतों को अपने मधुर स्वर से गा कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया मोहन मंडावी द्वारा गाए गीत ‘माटी होही तोर चोला रे संगी, माटी होही तोर चोला रे संगी‘ को लोगो ने खुब सराहा।
कांकेर सांसद ने अपने वक्तय में दर्शक दीर्घ को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र का पर्व एक उपासना का पर्व होता है इस पर्व हम देवी की उपासना करते है जिससे हमको सुख समृध्दि और साहस प्राप्त होता है, कुछ ऐसे तथा कथित लोग आज हमारी पुरातन संस्कृति को विघटित करने में लगे हुए है उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
सांसद ने लखनपुरी ग्राम को आर्दश ग्राम के रूप में अपनी एक पहचान बनाने के लिए भरपुर सहयोग देने का अहावन किया सांसद कांकेर मोहन मंडावी के साथ प्रदेश उपाध्क्ष रामचरण कोर्राम भी उपस्थि थे आयोजक समिति द्वारा पंचायत स्तर पर कोरोना काल में अपनी विशिष्ट सेवा देने वालों को माननीय सांसद जी के कर कमलों से सम्मान करवाया सरपंच ग्राम पंचायत श्रीमती चंम्पा वटी, उपसरपंच राजू सोनी, मदन साहु समस्त ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।