

पिछले 24 घंटे में जिले में अलग-अलग हुए हादसों में दो लोगों की जान चली गई तथा 8 लोग घायल हुए हैं। कांकेर शहर की सड़कों पर दुर्गा विसर्जन यात्राएं निकलने के दौरान मिनी बाईपास पर एक शराबी ट्रक चालक ने बाइक सवार पर ट्रक चढ़ा दिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई करते हुए रास्ता जाम कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। एक अन्य हादसे में पखांजूर में बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई।
हादसे में उसकी पत्नी व टक्कर मारने वाला युवक घायल हो गया। इधर शनिवार को लखनपुरी में एक बार फिर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 लोगों समेत बाइक चालक भी घायल हो गया। जवाहर वार्ड निवासी युवक श्रवण साहू 41 साल शुक्रवार शाम दवा लेने बाइक से अस्पताल के निकट मेडिकल स्टोर गया था। विसर्जन यात्रा के चलते मुख्य मार्ग में भीड़ होने के कारण वह डेली मार्केट के अंदर मार्ग से मंडी की ओर से बाईपास होते जवाहर वार्ड जाने निकला था।
इस मार्ग में भी विसर्जन यात्रा निकाली गई थी। वाहनों को मिनी बाईपास से रवाना किया जा रहा था। इसी दौरान अन्नपूर्णापारा कृषि उपज मंडी के निकट जगदलपुर से रायपुर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 17 डीए 0469 के चालक ने बाइक सवार युवक को पीछे से अपनी चपेट में लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जवानों ने शव को उठाने कोशिश की तो विसर्जन यात्रा में मौजूद लोगों ने उसे उठाने से रोक दिया। टीआई शरद दुबे मौके पर पहुंचे तथा समझा बुझा कर शव को उठा अस्पताल रवाना किया। आक्रोशित लोग सड़क पर ही डटे रहे और वाहनों को आधे घंटे रोक जाम लगा दिया।
प्रदर्शनकारी हादसे के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहने लगे विसर्जन के दौरान शहर के अंदर से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकना चाहिए। पहले ही सड़कें खराब हैं। इनमें भारी वाहनों को भी भेजा जा रहा है जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। मोहल्लेवालों का कहना था कि इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाए। सूचना पर एसडीएम कल्पना ध्रुव, एसडीओपी चित्रा वर्मा, तहसीलदार आनंद नेताम मौके पर पहुंचे। काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाया जिसके बाद वे सड़क से हटे। मृतक मूलतः बनियागांव जिला कोंडागांव का रहने वाला था तथा शहर के भारत ट्रेडर्स में कार्य करता था।
सेन चौक में हादसे को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवकों को ट्रैफिक इंचार्ज रोशन कौशिक ने समझाने कोशिश की तो प्रदर्शनकारी विवाद पर उतारू हो गए। इससे पहले युवकों ने हादसे के बाद ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी जिसे पुलिस ने छुड़ाया। चालक नशे में धुत था। प्रदर्शन के दौरान वाहन को रोकने युवक बार-बार सामने आते रहे। एक युवक वाहन रोकने सड़क पर ही लेट गया जिसे पुलिस ने पकड़ कर हटाया।