बस्तर संभाग

सालभर से बिजली नहीं होने के कारण, चिमनी से गुजारा कर रहे ग्रामीण...

कांकेर/बस्तर मित्र

कोयलीबेड़ा ब्लाक के छोटेबोदेली पंचायत के आश्रित ग्राम स्कूलपारा में सालभर पहले ट्रांसफार्मर खराब हुआ। लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर साल गुजरने के बाद भी विद्युत विभाग उदासीन बना हुआ है। इसके चलते ग्रामीण सालभर से चिमनी के सहारे रात गुजारने मजबूर हैं। इसके अलावा पंचायत के पटेलपारा में भी तीन माह से बिजली सप्लाई बंद पड़ी है।

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने कहा बिजली जैसे बेसिक सुविधा के लिए लोग एक साल से तकलीफ में हैं। स्कूली बच्चे एक चौक में सोलर लाइट लगा है, वही रात में पढ़ाई करते हैं। ग्रामीणों के साथ कलेक्टर के नाम समस्या को तत्काल समाधान कर नया ट्रांसफार्मर लगाने पत्र सौंपा गया है। सात दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होगा, तो ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा।

ग्रामीण नया ट्रांसफॉर्मर लगाने बार-बार बिजली विभाग में आवेदन देकर मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन यहां बैठे अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। बीते दिनों एक बार फिर ग्रामीणों ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सप्ताहभर के भीतर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। इस दौरान परवेज खान, शिव पोटाई, लखन पटेल, जमल उसेंडी, लछन सिंह उइके, रायदुराम, अजुराम दुग्गा, बिरझु उसेंडी, चमरा राम, अशिराम दुग्गा आदि उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top