बस्तर संभाग

दशहरा महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

युवा फुटबॉल क्लब सिदेसर के द्वारा दशहरा महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन ग्राम सिदेेसर के हाईस्कूल मैदान में प्रारंभ हुआ अतिथियों द्वारा फुटबॉल को किक मारकर मैच प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि जीवन में खेल का अपना महत्व है, 15 वीं शताब्दी से खेले जाने वाला या फुटबॉल का खेल 1904 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा के गठन पश्चात् अपनी लोकप्रियता से लगभग सभी देशों में खेला जाता है, जिसमें भारत भी शामिल है।

ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से हम अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर आने वाले समय में बड़े आयोजनों में ऐसा भागता दिलाते हैं। सभी अनुशासन के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रज्ञा दुग्गा ने कहा कि अच्छे खेल भावना के साथ आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अच्छा खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेल कर अपने माता-पिता, समाज और देश का नाम रोशन करता है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद सदस्य नूतन सुभाष जैन और पूर्व सरपंच इंद्रभान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे आयोजन समिति सदस्य ओम प्रकाश सेन ने बताया कि 4 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दो ग्रुप के द्वारा आमंत्रित फुटबॉल दल को शामिल किया गया है जिसमें ग्रुप ए में कन्हारपुरी, जंगलवार, सिदेसर ए, चारामा, अर्जुनी, नरहरपुर, केशकाल की फुटबॉल टीम है। इसी तरह ग्रुप बी में सिदेसर बी, गांड़ा गौरी, बेवरती, कांकेर, पलेवा, हल्बा, अंन्तागढ़ है। उद्घाटन सत्र का पहला मैच पलेवा विरुद्ध हल्बा के बीच खेला गया, जिसमें पलेवा 8-0 से विजय रही,दूसरा में सिदेसर और गांड़ा गौरी के बीच खेला गया जिसमें मध्यांतर तक 1-0 से गांड़ा गौरी आगे रही।

प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन फीफा द्वारा निर्धारित खेल नियम अनुसार आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹15100 एवं शील्ड फोर्स के जवानों द्वारा और उपविजेता टीम को ₹9001 व शील्ड रोम नाथ जैन द्वारा दिया जाएगा प्रतियोगिता को सफल बनाने आयोजक समिति के सदस्य रवि ठाकुर, अरविंद यादव, अनुपम जोफर, अजय शर्मा, डॉ. लोकेश देव, ओम प्रकाश सेन, कुशलानंद गजबल्ला, टीकाराम साहू, मनीष सिंहा, नीरज बंटी, गोपेंद्र यादव, सौरभ सलाम, यशरब पोटाई, देवचंद कावड,़े मनोज ठाकुर, कुबेर कावड़े, राजेंद्र हिचामी, शिव नेता, दिलीप परचापी, परमेश्वर कुंजाम, कलेश कावड़े, करन हिचामी, अविनाश परचापी जलसिंह हिचामी, दीनदयाल हिचामी, लक्ष्मी उसेंडी, टामेश्वरी हिचामी, दिव्या हिचामी, अंजली सिन्हा का सहयोग रहा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top