बस्तर संभाग

सहकारी राशन दुकान से मिले प्लास्टिक चांवल, ग्रामीणों ने कि शिकायत...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पानीडोबीर गांव की राशन दुकान में प्लास्टिक युक्त मिलावटी चावल मिलने की बातें सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी। सरपंच ने खाद विभाग तथा जनपद पंचायत सीईओ को इसकी शिकायत की, ग्राम पंचायत पानीडोबीर की सरकारी राशन दुकान से ग्रामीणों को मिलने वाले चावल में इस माह शिकायत आई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जो चावल मिला है उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि चावल में प्लास्टिक युक्त चावल भी मिला हुआ है। ग्राम चिलपरस के सखाराम, जीवन उसेंडी, चम्पियान बाई मंडावी, चमराराम, ने कहा कि सरकारी राशन दुकान से लिए चावल की साफ सफाई करने के दौरान प्लास्टिकयुक्त चावल निकल रहा है। ग्राम पंचायत पानीडोबीर सरपंच सनिता नवगो ने कहा कि ग्रामीणों ने प्लास्टिक वाला चावल मिलने की मुझे जानकारी दी थी। मैंने खाद्य विभाग और जनपद पंचायत के सीईओ को जानकारी दे दी है। एक सप्ताह बाद भी कोई जांच करने नहीं पहुंचा है।

कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार ने कहा कि प्लास्टिक चावल नहीं होता है फिर भी पानीडोबीर में ग्रामीणों द्वारा अगर शिकायत की जा रही है तो मामले की जांच कराई जाएगी।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top