बस्तर संभाग

गले में फंदा डालकर सोशल मीडिया पर डाली फोटो, 25 मिनट बाद लटकी मिली लाश...

कांकेर/बस्तर मित्र

देशी शराब दुकान अंतागढ़ के सुपरवाइजर की लाश उसके किराए के मकान में फंदे पर लटकी मिली। लाश मिलने के महज 25 मिनट पहले उसने गले में फंदा डाल सेल्फी लेकर फोटो सोशल मीडिया में डाला। इसे देख उसके साथी मकान पहुंचे तो वहां उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई मिली। सुपरवाइजर ने सेल्फी तो ली लेकिन वहां कहीं भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।सुपरवाइजर डिकेन्द्र पटेल उम्र 27 वर्ष पिता रामनारायण निवासी ग्राम छुरा जिला गरियाबंद अंतागढ़ में एक किराए के मकान में रहता था।

रविवार 17 अक्टूबर की सुबह 9 बजे वह शराब दुकान नहीं गया। फोन कर दुकान के गार्ड को बुलाया और उसे चाबी देकर दुकान खोलने कहा। इसके बाद गार्ड राजेश कुमार चाबी लेकर दुकान चला गया। कुछ देर बाद सुपरवाइजर अपने किराए के मकान के मयार में चढ़ा और वहां पाइप में फांसी का फंदा बांध अपने गले में डाल दिया। इसके साथ ही सेल्फी लिया जिसे सुबह 9ः50 को अपने दोस्तों और दुकान में काम करने वाले साथियों को वाट्सअप में पोस्ट किया।

यह फोटो दुकान में काम करने वाले रविंद्र साहू व अनूप सोनवानी को भी मिली। वे तत्काल 10ः14 बजे सुपरवाइजर के मकान पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था। दरार से अंदर देखा तो सुपरवाइज की लाश फंदे में लटकी हुई मिली। इसके बाद दरवाजे को धक्का मारकर खोला गया। दुकान के सेल्समैन अनूप सोनवानी ने बताया उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। न ही वह किसी प्रकार के तनाव में था। उसका व्यवहार सामान्य था। मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने उनके सामने ही लाश उतारने की बात कही।

आशंका है कुछ दिन पहले दुकान से तीन लाख लेकर फरार हुए सेल्समेन के कारण कहीं सुपरवाइजर ने खुदकुशी तो नहीं कर ली। दुकान का सेल्समेन रोहित सिंह उर्फ छोटू 3 अक्टूबर को देशी शराब की बिक्री की 3.50 लाख रूपए की रकम को रजिस्टर में नहीं चढ़ाया था। न ही रकम जमा कराया था। सुपरवाइजर यह समझ कि कहीं वह खुद न फंस जाए इसलिए उक्त रकम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से उधार लेकर जमा कर दिया था। आशंका है इसे वापस करने को लेकर वह परेशान रहा होगा और खुदकुशी कर ली होगी।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top