

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी. के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम पोटेनार आरपीसी का मिलिषिया प्लाटून सदस्य मनोज पोड़ियम उर्फ संतु पिता आयतु पोड़ियम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बड़े तुंगाली स्कूलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर ने आज दिनांक 18.10.2021 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:- वर्ष 2016 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप मे भर्ती हुआ । वर्ष 2019 में ग्राम पोटेनार मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया । इस दौरान मुझे प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 20 माओवादी मिलिशिया सदस्य शामिल हुये । 1. वर्ष 2019 में ग्राम बरदेला से बड़े तुंगाली के मध्य जगह-जगह रोड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल था । 2. वर्ष 2020 में कुटरू बेदरे मार्ग पर बंदेपारा व करकेली नाला के मध्य कुशवाह टेव्हल्स की बस को जलाने की घटना में शामिल थे । 3. वर्ष 2020 में बरदेला भूतपूर्व उप सरपंच धनीराम कोरसा एवं कुड़ियम गोपाल की हत्या में शामिल ।
माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर, भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मनोज पोड़ियम उर्फ संतु द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । समर्पण करने पर इन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रूपये 10,000 दस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।