बस्तर संभाग

स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा के अवसर पर शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

कांकेर/बस्तर मित्र

19 अक्टूबर 2021- 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत के लिए वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, 50 साल पहले पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने सिर्फ 13 दिनों के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। 16 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 4 विजय मशाल जलाई गई और इन मशालों को 4 दिशाओं में देश के सभी हिस्सों में भेजा गया। स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा 19 अक्टूबर को बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार जिला मुख्यालय कांकेर पहुंचकर गांधी चौक से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा केउपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, कलेक्टर, चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, भूतपूर्व सैनिक सुबेदार हेमंतसिंह, नायब सुबेदार प्यारेलाल सहित भूतपूर्व सैनिकों एवं नागरिकों द्वारा मशाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी और जिले के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जयदेव चंद्रापाल, नायक विश्राम सिंह, स्वरूप बाला दास पति नायक के. पी. दास बृजदेवी, पति गनर बहारोन राम दुलारी नायक पति एच. सी. नायक को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यामिक विद्यालय,उच्चतर माध्यामिक विद्यालय सिदेसर, शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोतर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top