बस्तर संभाग

चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे कांकेर रही विजेता...

कांकेर/बस्तर मित्र

युवा फुटबॉल क्लब सिदेसर के द्वारा दशहरा महोत्सव के अवसर पर  जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन का समापन ग्राम सिदेसर के हाईस्कूल मैदान में मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी विधायक एवं संसदीय सचिव, कार्यक्रम अध्यक्ष रोमनाथ जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, विशिष्ट अतिथि शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक, सुभद्रा सलाम अध्यक्ष जिला कांग्रेस, सुशील पोटाई डीईओ जनपद पंचायत, अजय शर्मा, प्रज्ञा दुग्गा सरपंच, नूतन जैन सदस्य जनपद पंचायत, संतोष उसेंडी एसडीओ बीएसएनएल, नरसिंह कावड़े एसडीओ,  संजय जैन खेल अधिकारी और इंद्रभान सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

आयोजन समिति सदस्य ओमप्रकाश सेन ने बताया कि चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में  ग्रुप ए में कन्हारपुरी, जंगलवार, सिदेसर ए, चारामा, अर्जुनी, नरहरपुर, केशकाल तथा ग्रुप बी मे सिदेसर बी, गांड़ागौरी, बेवरती, कांकेर, पलेवा, हल्बा, अंतागढ़ के बीच प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन फीफा द्वारा निर्धारित खेल नियमानुसार आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने कहा की कोई भी खिलाड़ी खेल में नहीं हारता है जिस खिलाड़ी ने प्रयास सत् प्रतिशत किया वह आगे रहता है पीछे वाले खिलाड़ी के प्रयास में मेहनत की और आवश्यकता होती है ।

आप खेल के हर क्षेत्र मे विजयी रहे । जिन्होंने विजेता का खिताब हासिल किया वह आने वाले समय में और बेहतर प्रयास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष रोमनाथ जैन ने कहा कि हर खिलाड़ी में एक प्रतिभा छिपी हुई होती है ऐसे आयोजनों के द्वारा बच्चों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर मिलता है बच्चे इन खेलों के माध्यम से अपने माता-पिता अपने ग्राम और देश का नाम शीर्ष पटल पर रोशन करते हैं। विशिष्ट अतिथि शलभ सिन्हा ने कहा कि खेल अनुशासन का प्रतीक है खेल से बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास होता है जीवन में अनुशासन की बदौलत नए आयामों को हम प्राप्त कर सकते हैं मेरी शुभकामना है । मैं इस अंचल में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में अपना पूरा योगदान दूंगा। फाइनल मैच मे टाँस करते हुए विशिष्ट अतिथि सुशील पोटाई ने कांकेर मे आगामी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की आयोजित होने वाली फूटबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेने शुभकामनाएं दिए।

प्रतियोगिता के फाइनल मे फूटबॉल क्लब कांकेर ने नरहरपुर को 2.1 से हरा कर विजेता बना।विजेता टीम एफ सी कांकेर को 15001 रू  विशेष सिविल सेवा जवानों एवं ट्राफी स्व नरोत्तम जैन की स्मृति मे पुत्र धनराज जैन द्वारा दिया गया। उप विजेता टीम नरहरपुर को 9001रू रोमनाथ जैन एवं ट्राफी स्व सुरजोतिन जैन कि स्मृति मे धनराज जैन द्वारा दिया गया।प्रतियोगिता मे मैन आफ द मैच प्रवीण कुमार को, मैन आफ द सिरिज सौरभ सलाम को औंर बेस्ट स्टाइकर गौरव भास्कर को दिया गया प्रतियोगिता मे मुख्य रैफरी अरविन्द यादव, मनीष सिंहा आर वन नीरज वट्टी, आर टू रूपेश दुग्गा और फोर्थ एम्पायर क्षत्रेश जैन रहे। एस पी शलभ सिंहा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए फूटबाल कीट प्रदान किया। प्रतियोगिता  को सफल बनाने आयोजन समिति सदस्य अनुपम  जोफर, ओम प्रकाश सेन, डॉ. लोकेश देव, चंद्र प्रकाश रवानी, रवि ठाकुर,कुबेर सिंह, दिनेश धुव, देव जितेंद्र शोरी, अशरफ पोटाई, रोहित कुमार, दिलीप परचाकी, कमलेश कावड़े, राधे पोटाई, लक्ष्मी, नंदनी, डाली सहित युवा फूटबाल क्लब सदस्य, ग्रामीण जनो का सहयोग रहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top