कांकेर/बस्तर मित्र
रानी माई माता देव मेला का आयोजन ग्राम कुरूभाट में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दिनांक 20.10.2021 को दिन बुधवार रानी माई भूमकाल समिति कुरूभाट के द्वारा देव मेला में आप सादर आमंत्रित हैं, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री कवासी लखमा मंत्री अफकारी एवं वाणिज्य कर छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, अध्यक्ष माननीय श्री मनोज सिंह मण्डावी विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन श्री नरेंद्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, श्री हेमंत ध्रुव, अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, श्रीमती सुभद्रा सलाम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर, श्री हेम नारायण गजबल्ला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, माननीय श्रीमती मिथिला सोरी सदस्य जिला पंचायत कांकेर, अरुण मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा ,सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा, श्री ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा, श्रीमती रमशिला मंडावी सदस्य जनपद पंचायत चारामा, श्री श्रवण दर्रो कुरूभाट, संरक्षक श्री जगन्नाथ नेताम कुरूभाट, जगमोहन दर्रो कुरूभाट एवं समस्त ग्रामवासी के साथ ही दुर दराज के ग्रामीणा भी काफी संख्या में उपस्थित रहे।