बस्तर संभाग

पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की लगातार अनदेखी.कोमल हुपेण्डी...

कांकेर/बस्तर मित्र

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डॉ.रमन सिंह की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पन्द्रह साल तक अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के हितों के साथ अनदेखी की है, वहीं वर्तमान कांग्रेस भी लगातार पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों व समस्याओं को समाधान करने का प्रयास नहीं किया।परिणाम प्रदेश का पिछड़ा वर्ग समाज सड़क पर उतरने को मजबूर है। कोमल हुपेण्डी ने कहा कि सरकार को तत्काल कैबिनेट बुलाकर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव पारित करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग, आदिवासी व अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक, सांस्कृतिक परम्पराएं व जीवन शैली प्रारंभ से ही एक दूसरे के साथ पूरक रही है।आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारा बनी रही है।

लेकिन प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने समाज के लोगों के हितों के साथ अनदेखी की है। पिछड़ा वर्ग समाज अपने संवैधानिक हक व अधिकारों को लेकर सड़क पर उतरी है,जिसका सम्मान होना चाहिए। सरकार तत्काल पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों पर विचार समाधान का रास्ता अख्तियार करे तथा सभी जायज मांगों पूरा करे।आम आदमी पार्टी पिछड़ा वर्ग समाज के साथ है।

शहीद वीर नारायण सिंह शारीरिक, बौद्धिक, उत्थान समिति भानुप्रतापपुर के द्वारा गत वर्ष 2020-21 में नवोदय, एकलव्य के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास का आयोजन किया गया था, जिसमें कोचिंग संस्था से एकलव्य में 11बच्चे व नवोदय विद्यालय के लिए 05बच्चों का चयन हुआ, जिनके सम्मान समारोह 24 अक्टूबर रविवार को गोंडवाना भवन भानुप्रतापपुर में रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारी हेतु समिति अध्यक्ष हरिसिंह उइके,देव सलामे, अशोक तेता, निर्भय कोवाची,रवि उइके, बृजलाल उइके, लालसिंह पोटाई,पारस उसेंडी,सीआर कावडे,काशी दर्रो, राधेलाल नुरुटी, राजेंद्र उसेंडी, रविप्रकाश लोहसिंह, आत्मा महावीर, सूरुज जात्रे, नितेश कोडोंपी, बृजबती मतलामी, अर्मिला शोरी, नीतू लाटिया, प्रेमलाल हुपेंडी जयराम वट्टी आदि उक्त कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top