कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर सहित राज्य भर के 169 शहरों के लिए श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तायुक्त दवाईयां उपलब्ध होगीं। इन मेडिकल स्टोर में उपभोक्ताओं को दवाइंयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना लगभग तीन साल पहले शुरू की गई, वहीं शहरी स्लम क्षेत्र के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना 2020 शुरू की गई।
अब इसी कड़ी में यूनिवर्सल स्वास्थ्य सेवा देने सस्ती दवा दुकान राज्य भर के 169 शहर में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर नाम से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि जहां पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का विषय है और महंगे उपचार से आर्थिक स्थिति पर सीधा-सीधा प्रभाव पड़ता है ऐसे में प्रदेश में 50 से 71 प्रतिशत की छूट पर उच्च गुणवत्ता के जेनेरिक दवाइयां आम लोगों को उपलब्ध कराने यह महती योजना शुरू की जा रही। इन जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में जहां 251 जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों में मिलेंगीए वहीं 27 प्रकार की सर्जिकल आइटम तथा वन विभाग के संजीवनी हर्बल उत्पाद एवं शिशु आहार भी मिलेंगे।
नया बस स्टैण्ड बाजार स्थल कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, श्रीमती नवली मिना मण्डावी, पार्षद श्रीमती आरती रवि श्रीवास्तव, श्रीमती माला तिवारी, जागेश्वरी साहूए रमशीला साहू, उगेश्वरी उयके, लीना मनोज जैन, शैलेन्द्र शोरी, अजयसिंह रेणु, मुनीर अहमद खान, मनोज जैन, यासीन करानी, सोमेश सोनी, भारती यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एल.उइके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, एसडीएम कांकेर डॉ कल्पना ध्रुव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।