बीजापुर/बस्तर मित्र
आज दिनांक 21.10.2021 को बीजापुर जिले के क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी जी के द्वारा बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत पैदाकोड़ेपाल में वन अधिकार पट्टा 25 हितग्राहियों को वितरण किया गया।।
साथ ही बीजापुर जिले के, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियंम जी के द्वारा पैदाकोड़ेपाल के ग्रामीणों को पानी टैंकर भी उपलब्ध करवाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कोराम जी, जिला पँचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे जी, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, ब्लाक अध्यक्ष रमेश आलम जी मौजूद रहे।