बस्तर संभाग

तहसीलदार ने की कार्यवाही रेत तस्करी में लगे चार ट्रेक्टर व लाल ईंट से भरे ट्रेक्टर पर...

कांकेर/बस्तर मित्र

रेत तस्करों को जिला प्रशासन का थोड़ा भी भय नहीं खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ बत्तमीजी करते हुये रेत से भरे ट्रेक्टर पकड़े गये खनिज विभाग के एक सिपाही के सामने खाली कर रहा है उसे धमकी भी दे रहा है, ‘जो करना है कर लो‘ यह मामला कोदाभाट का है जहाँ के नदी से हर रोज करीब 20 से 30 ट्रेक्टरों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसमें कोदाभाट के उप सरपंच टाकेश्वर नाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन कवाया जा रहा है और जब भी इस पर कार्यवाही की जाती है तो वह गांव के काम के लिए निकाल रहे है ऐसा कहकर खनिज विभाग को चकमा देने की कोशिश करता है।

हद तो तब हो गई जब आज कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम व उनकी टीम द्वारा सुबह कार्यवाही करते हुए कोदाभाट से ट्रेक्टर को, जो रेत की अवैध उत्खनन में लगा था जिसको पकड़ा गया व खनिज विभाग के एक सिपाही के सुपुर्द कर तहसीलदार द्वारा अन्य दूसरे जगह के लिए निकल गये जिसके बाद वहां का उप सरपंच टाकेश्वर नाग ने रेत से भरे ट्रेक्टर को अपने घर के पास जबर्दस्ती खाली कर दिया व खनिज विभाग का थोड़ा भी भय नहीं और न ही अपनी गलती मान रहा है, ऐसे तस्करों के कारण ही आस-पास की खनिज सपंदाओ को धड़ल्ले से लुटा जा रहा है और उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते इनके हौसले और भी बुलन्द होते जा रहे है जिनपर समय रहते प्रशासन का डंडा नहीं चला तो ये और भी बेलगाम होते जाएंगे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top