कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर शहर के गौरवपथ, ऊपर.नीचे रोड व शहर की नेशनल हाईवे 30 के इस मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे और धूल से परेशान वार्ड के लोगों ने 10 अक्टूबर को मार्ग में चक्काजाम किया था व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आंदोलन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाएगी । वही इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.एल. मरकाम ने बताया था कि गौरवपथ मार्ग व शहर के अन्य मार्ग में हुए सड़क कि खराब स्थिति को देखते हुए मरम्मत कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।
कांकेर शहर के गौरवपथ, ऊपर.नीचे रोड व शहर की नेशनल हाईवे 30 के बदहाल सड़क को लेकर शहर वासियों द्वारा व अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा कई बार आंदोलन किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप आज शहर के गौरवपथ, ऊपर.नीचे रोड व शहर की नेशनल हाईवे 30 होते हुए पण्डरीपानी तक डामर पेंच रिपेयर का कार्य अब शुरू हो गया है ।