बस्तर संभाग

महिलाओं को बनाया जा रहा सशक्त, दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण...

कांकेर/बस्तर मित्र

कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा द्वारा परियोजनान्तर्गत 20 से 23 अक्टूबर तक चार दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में झापोडी, झोडियाबाड़म एवं बचेली की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गईं प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मशरूम उत्पादन कर उनकी आय में वृध्दि करने के साथ उनकी आर्थिक स्थिती को सुधारने एवं आजीविका सर्जक गतिविधियों से जोडना है। प्रशिक्षण में केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री एस. के. धु्रव के द्वारा समूह की महिलाओं को मशरूम में पाये जाने वाले पोषक तत्व व उनके महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उन्होने मशरूम से उनकी आय संवृद्धि के उपाय के बारे में भी बताया।

वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार ठाकुर के द्वारा मशरूम उत्पादन के विभिन्न चरण जैसे आवश्यक सामाग्री, माध्यम उपचार की विधि, मशरूम बंडल बनाने की विस्तृत जानाकरी दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम सहायक पौध रोग विज्ञान सुश्री वंदना चडार के द्वारा मशरूम में लगने वाले कीट रोग, मशरूम के प्रसंस्करण तथा मशरूम उत्पादन में सावधानियों के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में प्रायोगिक कार्य श्रीमती शांति कश्यप, सुश्री पूजा कश्यप एवं श्रीमती शर्मिली नाग द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी तकनीकीय कर्मचारी डिप्रोशन बंजारा, विषय वस्तु विशेषज्ञ, सस्य विज्ञान डॉ. भुजेन्द्र कोठारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक सुश्री मधु माली, एग्रोमेट आब्जर्वर श्री सुरेन्द्र पोडयाम, कार्यक्रम सहायक कम्प्यूटर श्री विक्की नेताम, यंग प्रोफेशनल सुश्री पूनम कश्यप, यंग प्रोफेशनल तथा श्री लेखेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक वर्ग उपस्थित रहे ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top