कांकेर/बस्तर मित्र
दिनांक 22.10.2021 न्यू कम्युनिटी हॉल कांकेर में जिला बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित क्रेडिट आउटरीच अभियान में जनपद पंचायत कांकेर से 62 समूह को 109 लाख का स्वीकृति दिया गया एवं 17 समूहों को 31 लाख का वितरण किया गया। जिले में कुल 79 स्व-सहायता समूहों को 140 करोड़ रूपये का बैंक लिंकेज स्वीकृत एवं वितरण किया गया।