शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में मनाया गया 100 करोड़ वैक्सिनेशन उत्सव...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के रामनगर में दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को देश ने 100 करोड़ लोगों के वैक्सिनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी को बधाई देते हुए जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में डॉ, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित टीकाकरण में लगे समस्त अधिकारी,कर्मचारियों का राष्ट्र के इस गौरवपूर्ण क्षण में सम्पूर्ण योगदान के लिए सम्मान करे व उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इसी क्रम में बृजेश चौहान एवं दिलीप जायसवाल जिला महामंत्री कांकेर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी आज कोविड टीकाकरण केंद्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में पहुंचे।

जहां डॉ उत्तम सिन्हा, डॉ आर के शुक्ला, अशोक कुमार नाग, अजित तारम, श्रीमती संगीता मेश्राम, श्रीमती ऊषा बघेल, श्रीमती कमलेश्वरी श्रीमती टीना जैन, सरजू, श्रीमती रेखा नेताम सभी कोरोना वारियर्स को फूल माना पहनाकर, श्रीफल भेंट किया एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। दीपक खटवानी ने इस कार्यक्रम की भूमिका बारे से अवगत कराते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया। इसी कड़ी में दिलीप जायसवाल एवं सुमित्रा मारकोले पूर्व विधायक कांकेर ने भी कोविड टीकाकरण में संलग्न सभी स्वास्थ्य कर्मियों का उनके अतुलनीय योगदान के लिए आभार प्रकट किया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिन्हा ने सम्मान हेतु उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top