केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च कर किया मीडिया को संबोधन
दिल्ली.
आज लोकसभा में संसद भवन के बाहर राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रमुख नेता, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों ने नारेबाजी कर लोकसभा संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च कर मीडिया को संबोधित किया साथ ही मोदी सरकार की विफलताओं और बढ़ती महंगाई, पेगासस जासूसी कांड, काले कृषि कानून, कोविड जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पे सदन के अन्दर चर्चा को लेकर विपक्ष लगातार मांग करता रहा। जिससे डरकर मोदी सरकार ने समय से पहले ही संसद सत्र को बंद कर दिया जिससे आक्रोशित विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मीडिया को संबोधित किया।
गौरतलब है कि इस मानसून सत्र में विपक्ष लगातार महँगाई व जासूसी कराने को लेकर केंद्र सरकार से संसद में चर्चा करने जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहा है। जबकि केंद सरकार जवाब देना छोड़, आज संसद सत्र को समय से पहले ही समाप्त कर दिया।