बस्तर संभाग

नरहरदेव स्कूल के पुराने छात्रों ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान...

कांकेर/बस्तर मित्र

वर्ष 1992 में नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर से पास आउट छात्र-छात्राओं ने टाउन हाल माहुरबंदपारा में संगवारी वर्ष 1992 री-यूनियन कार्यक्रम आयोजित की। कार्यक्रम में उन सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, जिनके प्रयास से उनके शिक्षा से सभी लोग अच्छे मुक़ाम पर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य एसके चटर्जी, भगवान लाल टांक, बीएन गोलछ, मो. एसके अंसारी, निर्मला शर्मा, शारदा कछुवाहा थे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का शाल-श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इसके बाद सभी सहपाठियों ने पुराने यादगार स्कूल नरहरदेव भ्रमण कर तत्कालीन अंगेजी विषय की शिक्षिका और वर्तमान प्राचार्य रचना श्रीवास्तव से भेंट की। प्राचार्य द्वारा पूरे संस्थान भ्रमण करा कर पुन सभी की एक क्लास लेकर सभी का हाल चाल जाना।

कार्यक्रम में कमलेश चोपड़ा, नीरज गोलछा, लुमनी, हरवंश सिंह मिरी, डॉ. शैलेंद्र परिहार, नीता दमोहे, अनिता गजबल्ला, विकास श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, निशा विश्वाकर्मा, तुसार मजूमदार, विजय पटेल, राजीव सिंह, जय पांडे, ममता अटानरे, पंकज कौशिक, दीपक गुप्ता, रामरतन छाटा, भक्तु पटेल, प्रकाश भंडारी, संजीव सोनी, मंजुला दुबे, संतोष जैन, गिरीश गजबल्ला, पुष्पा वैष्णव, सुनंदा श्रीवास्तव, अधिवक्ता सौरभ मिश्रा, माधुरी निर्मलकर, नीरज जायसवाल आदि शामिल हुए।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top