कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र अन्तर्गत आमागढ़ से दमकसा तक की डामरीकृत सड़क पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। माइंस के वाहनों के चलने से सड़क जगह-जगह धंसने लगी है। इस सड़क पर लोगो का चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क कि हालत इतनी खराब हो गई बीते दिनों मालवाहक ट्रक पक्की सड़क में धंस गई।
दुर्गूकोंदल के भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य जोहन गावड़े से ने कहा कि सड़क निर्माण गुणवत्ताविहीन किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है।