बस्तर संभाग

आदिवासियों की मांग पर सीएम का बड़ा फैसला, 53 गांवों को नारायणपुर में शामिल करने केन्द्र को जाएगा प्रस्ताव...

कांकेर/बस्तर मित्र

हजारों ग्रामीण अंतागढ़ से पैदल अपनी मांगों को लेकर राजधानी पहुंच ही गये। उन्हें पहले ही अंतागढ़ में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। जैसे-तैसे वे रायपुर पहुंच ही गए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और 53 गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल करने का आग्रह किया।

आदिवासियों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लेते हुए 53 गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि केन्द्र के साथ समन्वय बनाते हुए इस मांग पर कार्यवाही करें। गौरतलब है, कि आदिवासियों की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजें।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top