

अंतागढ़ अंग्रेजी शराब दुकान में ग्राहकों से लूटी जा रही पौव्वा, अध्दी बोतल में 20 से 30 व 50 से अधिक रुपये जिसकी कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हटाए जा रहे मैनेजर आखिर आबकारी विभाग क्यों है मैनेजर पर मेहरबान अंतागढ़ के अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर की शराब प्रेमियों के जेब में सीधा डाला जा रहा डांका। बोतल में अंकित प्रिंट रेट से 20-30 से 50 रुपये अधिक रेट लगा कर उपभोक्ता के साथ-साथ विभाग को भी चपत लगाया जा रहा है।
जिसकी शिकायत के बाद भी मैनेजर अंतागढ़ में कुंडली मार कर बैठा है, जिसके विरुद्ध समाचार प्रकाशन व शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यह मैनेजर जहां भी रहा है विवादों में रहा है। इससे पहले वह भानुप्रतापपुर के अंग्रेजी शराब दुकान मैं पदस्थ था जिसकी मनमानी वह दर से अधिक शराब बेचने की शिकायत पर वहां से हटाया गया था। अब अंतागढ़ में भी यह मैनेजर लोगों के जेब में डांका डाल रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी कब तक या मैनेजर अंतागढ़ से नहीं हटाया गया है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है, कि आबकारी विभाग द्वारा इन्हें ऐसा करने के लिए आरक्षण मिला हुआ है।
इस संबंध में आबकारी अधिकारी से संपर्क किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया यहां पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक से भी इसकी कई बार शिकायत की गई है, किंतु आज पर्यन्त तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिससे अंतागढ़ की जनता में रोष व्याप्त है, एवं शराब प्रेमियों का यहां तक कहना था की इससे अच्छा तो ठेकेदारी प्रथा ही ठीक था। यहां तो सरकार के अंडर में होने के बाद मैनेजर मनमानी कर रहा है। जिस पर समय रहते यदि ध्यान नहीं दिया जाता है तो यहां की जनता का रोष कभी भी फूट सकता है।