

पखांजुर में विधायक अनूप नाग ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उदघाटन, इस कार्यक्रम में कांकेर पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, वही विधायक अनुप नाग ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा सीसीटीवी कैमरा तीसरी आंख है। जिसे कोई भी अपराधियो को पकड़ने में काफी हद तक सहायता प्राप्त होती है। अब अपराधी में इसका एक भय होगा और कोई भी गलत काम करने से बहुत बार सोचेंगे और डरेंगे भी।
इसी दौरान कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए अपराधियो को पकड़ने में काफी मददगार रहा है, और सीसीटीवी कैमरे के मदद से अपराधियों को भी अपराध करने में रोका जा सकता है। और उन्हे आसानी से पकड़ा जा सकता है, इसी उद्देश्य से कांकेर जिले के विभिन्न-विभिन्न जगहों में और पखांजुर के कई इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।