बस्तर संभाग

कांकेर में बस्तर फाइटर्स निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर ज़िला प्रशासन एवं जिला पुलिस बल उत्तर बस्तर कांकेर के सौजन्य से बस्तर के युवाओं के लिए मोर मितान कांकेर पुलिस द्वारा 29 अक्टूबर को बस्तर फाइटर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पुलिस लाइन, कांकेर में किया गया। जिसमें दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से 140 महिला 160 पुरुष कुल 300 की संख्या में युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है, जिन्हें पुलिस लाइन कांकेर में ठहराया गया है। जिनकी समय गतिविधि प्रातः 6ः00 से 8ः00 तक दौड़ इवेंट एक्सरसाइज ऊंची कूद लंबी कूद गोला फेंकए 8 से 10 तक नाश्ता, 10ः00 से 1ः00 बजे तक जीके क्लास की व्यवस्था पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में एवं प्रशिक्षण हाल में व्यवस्था की गई है। दोपहर 1ः00 से 3ः00 तक लंच दोपहर 3ः00 से 5ः00 बजे तक अभ्यास शाम 5ः00 से 6ः00 तक श्रमदान रात्रि 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक भोजन एवं रात्रि विश्राम बस्तर फाइटर आरक्षक एडवांस कोर्स लिखित परीक्षा हेतु पहला विषय होगा छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान इसके अलावा भारत का भूगोल ,अर्थशास्त्र, इतिहास, विज्ञान, कला एवं संस्कृति, गणित एवं तर्क विश्लेषण, समसामयिकी, भारत का संविधान ।

इन सब के लिए 9 शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। निरीक्षक पीडी चंद्रा, सूबेदार विपुल जांगड़े, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, उपनिरीक्षक उत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक कुलवंत तिर्की, उप निरीक्षक कुलदीप राय उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, उपनिरीक्षक महेश प्रधान, उप निरीक्षक विद्यानंद भगत की ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यार्थियों को अध्ययन हेतु कापी, पेन एवं छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पुस्तक की व्यवस्था की गई है। खेलों के लिए प्रशिक्षित पीटीआई की ड्यूटी लगाई गई है। टोलीवार देख-रेख एवं सिखलाई हेतु 12 आरक्षक तथा 6 महिला आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है ।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार महोदय ने बताया कि मैंने और एस.पी. साहब ने अंतागढ़ में कुछ बच्चों को दौड़ते हुए देखा था। उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि स्कूल में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। इससे हमारे मन में यह विचार उत्पन्न हुआ कि इसी तरह बस्तर फाइटर का भी प्रशिक्षण अगर हमारे युवा तथा छात्र गण पहले ही प्राप्त कर लें, तो आगे चलकर यह सब उनके काम आएगा और उनका भविष्य उत्तम होगा। एसपी शलभ सिन्हा महोदय जी ने भी बस्तर फाइटर योजना को युवाओं के हित में बताते हुए आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण को लेने वाले छात्रों युवाओं का भविष्य उज्जवल ही होगा और भविष्य में उन्हें सरकारी नौकरियों में विशेषकर पुलिस अर्धसैनिक बल अथवा सेना में भी जाने में उपरोक्त प्रशिक्षण से बड़ी सहायता मिलेगी । इस निशुल्क प्रशिक्षण का अवसर बिल्कुल ना छोड़े और इसका लाभ उठाएं।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top