बस्तर संभाग

कांकेर में एनएच 30 पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत...

कांकेर/बस्तर मित्र

नेशनल हाइवे 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है, रात करीब साढ़े 11 बजे हादसा हुआ।

नेशनल हाइवे 30 में फिर सड़क हादसे में 2 युवकों ने अपनी जान गंवा दी। कांकेर से 15 किलोमीटर दूर नथियानवागांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंद दिया। जिनकी घटना स्थल में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चारामा विकासखंड के उड़कुडा निवासी आकाश उइके जिनकी उम्र 25 साल, समीर तांडिया जिसकी उम्र 20 साल है दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक लखनपुरी से नथियानवागांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों नवयुवकों को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

परिजनों ने बताया कि आकाश की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतक टेंट हाउस का काम करता था, महीने भर में नेशनल हाइवे 30 में 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नेशनल हाइवे 30 काल बन कर सामने आ रहा है। कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top