

जिला कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम बोगर निवासी 32 वर्षीय शत्रुघन मंडावी की सर्प डसने से मौत होने पर उनके निकटतम वारिस देवधर और अंकालो बाई तथा ग्राम मरदेल निवासी 18 वर्षीय सीमा आंचला की सर्प डसने से मौत होने पर निकटतम वारिस प्रतिमा, मीना, मिनिता के लिए चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। राशि का भुगतान तहसीलदार भानुप्रतापपुर के माध्यम से होगा।