

छत्तीसगढ़ स्थापना के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय कांकेर में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों शासकीय योजनाओं एवं कायक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। राज्योत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों तथा लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
राज्योत्सव के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी होंगे तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी द्वारा की जाएगी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मण्डावी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनूप नाग, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला तथा गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।