बस्तर संभाग

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज कांकेर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं सुविधाओं की ली जानकारी...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज कांकेर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशुरोग विभाग अलबेलापारा से संचालित किया जाएगा। इसमें पहले डेडिकेटेड कोविड अस्पताल संचालन होता था। उक्त भवन में सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं, जिसका निरीक्षण कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा किया गया।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बालिका एवं बालक छात्रावास का भी अवलोकन किया एवं सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने बायपास का नांदनमारा से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र तक निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के पास से डामरीकरण के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा।

बायपास से वाहनों के आवागमन के लिए दूध नदी में डायवर्जन बनाया गया है, जिससे आवागमन शुरू किया जा सकता है। इसका ट्रायल करने कहा। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. जेएल उईके, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एसएल मरकाम, राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम भी मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top