

जन-जन के प्रिय नेता व हम सबके मार्गदर्शक परम श्रध्देय सरगुजा महाराजा माननीय टी. एस. सिंह देव जी मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा बीस सूत्रीय कार्यन्वयन, वाणिज्यिक कर जीएसटी छत्तीसगढ़ शासन को उनके जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते है।