बस्तर संभाग

उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया राज्योत्सव पद्मश्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल...

कांकेर/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कांकेर के शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी एवं विशिष्ट अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ सदस्य नितिन पोटाई के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलामुख्यालय में विभिन्न विभागों के द्वारा विभाग के योजनाओं संबंधित स्टाल भी लगाए गए जो राज्योत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे वही रात्रि में छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार व पद्मश्री अनुज शर्मा के द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी म्यूजिकल नाइट्स की प्रस्तुति की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ के फिल्मी स्टार अनुज शर्मा ने अपने फिल्मों के गाने की प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीता अनुज शर्मा शुरू से ही अपने छत्तीसगढ़ी अंदाज व हास्य के लिए प्रसिद्ध है। कांकेर राज्योत्सव में उन्होंने अपने इसी अंदाज को बरकरार रखा कांकेर राज्योत्सव में अनुज शर्मा को देखने व सुनने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top