

जिले में लगातार जंगली जानवर बस्ती में पहुंच रहे हैं, वह भी दिन में ही सोमवार को पेड़ पर चढ़े एक भालू को वन विभाग का अमला भीड़ के हवाले कर छोड़ आया। सुबह से शाम तक भीड़ पेड़ के आसपास ही जमी रही और विभाग के लोग वहां से गायब हो गए। इससे दोनों पर खतरा मंडराता रहा। एक भालू माकड़ी सिंगराय पहुंचा जो सुबह पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी होने पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग के दो कर्मचारी पहुंचे लेकिन 15 मिनट बाद दोनों वहां से लौट गए। इसके बाद भीड़ वहां डंडे आदि लेकर खड़ी रही जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। भीड़ तेज आवाज कर भालू को छेड़ती रही। कभी भी भालू ग्रामीणों पर हमला कर सकता था।